फिर चला मैक्सवैल का जादू, 72 रन से जीता पंजाब
22 अप्रैल (दिल्ली/ शारजहां) : पंजाब ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया। इस आईपीएल में पंजाब की यह लगातार तीसरी जीत है और हैदराबाद की दूसरी हार है। आईपीएल में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को हराया है। पंजाब ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया। 194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टींम 19.2 ओवर में केवल 121 रन ही बना सकी। मैंक्सवैल को 95 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वह इस आईपीएल में लगातार तीसरी बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।
पंजाब की गेंदबाजी के खिलाफ हैदराबाद को कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। हैदराबाद की तरफ से के. राहुल ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। उनके अलावा आरोन फिंच ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए। टीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए। पिछले दो मैचों में पंजाब के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे। लेकिन इस मैचों में गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग की , लक्ष्मीपति बालाजी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए। मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।
इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवैल की तूफानी पारी की बदौलत 193 बनाए। मैक्सवैल ने 43 गेदों में 220.93 के शानदार स्ट्राइक रेट से 95 रन की धुआंधार पारी खेली। वह तीसरी बार सेंचुरी बनाने से चुक गए। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 बनाए।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए बुलाया अंत में गलत फैसला साबित हुआ वीरेंद्र सहवाग (30) और चेतेश्वर पुजारा (35) ने अच्छी पारियां खेला और पंजाब को अच्छी शुरूआत दी। डेविड मिलर इस बार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 10 गेंदों में केवल 10 रन ही बना पाए। भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई और गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने से नहीं रोक पाया। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। अमित मिश्रा ने 2 और डैरेन सैंमी ने 1 विकेट लिया।
पंजाब – 193/6 (20 ओवर)
हैदराबाद- 121/10 (19.2 ओवर)
मैन ऑफ द मैच- ग्लेन मैक्सवैल (95)