मुंबई की लगातार चौथी हार, 6 विकेट से जीते डेयरडेविल्स

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

अबुधाबी/नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। आईपीएल के सातवें संस्करण में दिल्ली ने मुम्बई को 6 विकेट से धो डाला। दिल्ली के दिलेर मुरली विजय ने अपनी दिलेरी से मुम्बई के खाते खोलने के अभियान पर विराम लगा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 18.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य 126 रन बनाकर मुम्बई के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मुरली विजय ने अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से मैदान के चारो ओर आकर्षक शॉट से छटा बिखेरा दी। अपने पिछले मैच के पर्फोरमेंस को बरकरार रखते हुए विजय ने 34 गेंद में शानदार 40 रन बनाये। अपनी बल्लेबाजी के दौरान विजय ने चार चौके और एक शानदार छक्के जड़े। मुरली और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। मुरली विजय को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

विजय के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केविन पीटरसन और डुमनी ने मौर्चा संभला। डुमनी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए विजय के साथ दूसरे विकेट के लिये 45 रन जोड़े। डुमनी ने 24 गेंद में 19 रन बनाये। डुमनी के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केवीन पीटरसन ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में दौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाये। पीटरसन का अच्छा साथ केएम जाधव ने दिया। उन्होंने 10 गेंद में 14 रन बनाये।

इससे पहले मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय मुम्बई के लिए सही साबित नहीं हुआ और निर्धारित 20 ओवर में मुम्बई ने छह विकेट खोकर 125 रन बनाये। मुम्बई की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रीरेन पोलार्ड ने 30 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन और सीके गौतम ने 18 गेंद में तीन चौके की मदद से 20 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की ही बदौलत मुम्बई 125 के सम्मानजन स्कोर तक पहुंच सका।

दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज उनदकंट ने चार ओवर में 29 रन खर्च दो कीमती विकेट चटके। उनदकंट ने कोली एंडरसन (13), और माइक हसी (10) की कीमती विकेट लिये। उनदकंट के अलावे पार्नेल और नदीम ने भी एक-एक विकेट चटके। मुम्बई की ओर से मंलिगा ही एक मात्र सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 17 रन खर्च दो विकेट झटके।

टीम स्कोर:
मुम्बई इंडियंस: 20 ओवर में 125/6
दिल्ली डेयरडेविल्स: 18.5 ओवर में 126/4
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें