रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से जीती आरसीबी

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:16 IST

   


19 अप्रैल (दुबई) : पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स की साहसी पारियों की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।आरसीबी ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 116 रन का टागरेट हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 45 गेंदों में नाबाद 57 रन और एबी डिविलियर्स ने 48 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यह आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है। पार्थिव को नाबाद 57 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।  

116 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की पारी शुरूआत में लड़खड़ाई लेकिन उसके बाद पार्थिव ने डिविलियर्स के साथ मिलकर रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। इससे पहले 17 रन के स्कोर पर आरसीबी के तीन बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए थे। सबसे पहले मैंडिनसन (12) को लसिथ मलिंगा ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद जहीर खान ने एक ही ओवर में कप्तान विराट कोहली (0) और युवराज सिंह(0) को आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया था । आरसीबी की पूरी पारी में केवल एक ही सिक्स लगा जो एबी डिविलियर्स ने मारा।

मुंबई की तरफ से जहीर खान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और मलिंगा ने 3.3 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया।    

इससे पहले मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू (35) ने बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखाया पाया।  माइकल हसी (16) को एक बार जीवनदान मिला लेकिन वह उस मौके को भुना नहीं पाए और मोर्ने मोर्कल को शिकार बने। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम के जबकि उसके पांच बल्लेकबाज तो ऐसे रहे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

इस मैच में भी आऱसीबी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। चहल के अलावा मिचेल स्टॉर्क और वरुण आरोन ने भी 2-2 विकेट चटकाए। 

मुंबई इंडियंस - 115/9 (20 ओवर)
आरसीबी - 116/3 (17.3 ओवर)
मैन ऑफ ग मैच- पार्थिव पटेल

 

Cricketnmore/Saurabh

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें