हैदराबाद के सामने मैक्सवेल व मिलर को रोकना बडी चुनौती

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

शारजाह/नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। शानदार फार्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब का सामना कल सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। पंजाब के मौजूदा फार्म को देखते हुए हैदराबाद के सामने उन्हें रोकने की बड़ी चुनौती होगी। पंजाब ने यदि फार्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर को सस्ते में आउट किया तो यह उनके लिए बडी उपलब्धी होगी।

पंजाब ने पिछले दोनों मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स के खिलाफ क्रमश: 205 और 191 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की। ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली। मैक्सवेल ने पहले मैच में 43 गेंद में 95 और दूसरे में 45 गेंद में 89 रन बनाये। वहीं मिलर ने 37 गेंद में 54 और 19 गेंद में 51 रन की पारी खेली। हैदराबाद का प्रदर्शन डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की तेज तिकड़ी पर निर्भर होगा। इस तिकड़ी ने पिछले मैच में राजस्थान के तीन विकेट 6–2 ओवर में 31 रन पर चटकाये थे।

सनराइजर्स को पिछले मैच में राजस्थान रायल्स ने आखिरी ओवर में हराया था जब जेम्स फाकनेर ने दो गेंद पर दो चौके लगाकर 133 रन का लक्ष्य हासिल किया। हैदराबादी टीम अच्छा स्कोर नहीं बना सकी। कप्तान शिखर धवन और डेविड वार्नर अच्छी नींव रखने के बाद आउट हो गए लेकिन पंजाब के खिलाफ वे यह गलती नहीं दोहराना चाहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें