टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एलिस्टर कुक इस नए क्रिकेट फॉर्मेट के समर्थन में आए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

लंदन, 25 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने '100 बॉल' प्रारूप का समर्थन किया है, लेकिन उनका कहना है कि इसके साथ टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट का संरक्षण किया जाना चाहिए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक नए क्रिकेट प्रारूप '100 बॉल' को प्रस्तावित किया है।  आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 33 वर्षीय कुक ने कहा, "इस नए प्रारूप के बीच पांच दिवसीय क्रिकेट प्रारूप की अहमियत को बनाए रखा जाना चाहिए। मुझे अब भी लगता है कि आपको पारंपरिक क्रिकेट को संरक्षित करके रखना चाहिए।"

कुक ने कहा, "निश्चित तौर पर आप देख रहे होंगे कि किस प्रकार हर टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट उस प्रकार से आगे नहीं बढ़ रहा, जैसे वह 10 साल पहले विकास कर रहा था।"

उन्होंने कहा, "वर्तमान में सारा पैसा लघु प्रारूप में है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को संरक्षित करने के तरीकों को खोजा जाना जरूरी है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें