ICC T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शनिवार, 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket dTeam) से जुड़ी एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड मिलर जो कि घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 के दौरान चोटिल हो गए थे वो अब पूरी तरह अपनी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और आगामी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए 100 प्रतिशित तैयार हैं।
Proteas Man ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके फैंस को इस खबर की जानकारी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि डेविड मिलर को भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेडिकल क्लीरेंस मिल गया है। उन्होंने इस हफ्ते फिटनेस टेस्ट पास किया और अब वो रविवार को स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे।
बताते चलें कि डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि अपने देश के लिए अब तक 178 वनडे और 133 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जान लें कि टी20I में डेविड मिलर के नाम 42.87 की औसत और 140.56 की स्ट्राइक रेट से 2630 रन दर्ज हैं।
ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित की गई ग्रुप डी का हिस्सा है जहां वो अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूएई जैसी टीमों से टक्कर लेती नज़र आएगी। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का पहला मैच सोमवार, 9 फरवरी को कनाडा के साथ होगा जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स।