कप्तान विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, सचिन को इस मामले में पछाड़ दिया
28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली कप्तान के तौर पर विदेशी धरती पर सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ने ये बड़ा कीर्तिमान बनाया। विराट ने विदेशी धरती पर कप्तान के तौर पर 17 पारियों में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं।
जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा देश से बाहर सबसे तेजी से बनाए गए एक हजार रन हैं। कोहली ने इस मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। तेंदुलकर ने ये आंकड़ा अपनी 19 पारियों में छुआ था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
खबर लिखे जानें तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 172 रन बनाए लिए थे और कप्तान विराट कोहली 70 रन और अभिनव मुकुंद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए 600 रन के विशाल स्कोर के जवाब में मेजबानी श्रीलंकन टीम सिर्फ 289 रनों पर ही सिमट गई।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)