WPL 2026: मेग लैनिंग और हरलीन देओल की शानदार पारी, यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए रखा 155 का लक्ष्य
महिला प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग और…
महिला प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार (14 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेग लैनिंग और हरलीन देओल की पारीयों की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स को शुरुआत झटका किरण नवगिरे (0) के रूप में जल्दी लग गया। इसके बाद मेग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी की।
फोएबे लिचफील्ड ने 20 गेंदों में 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि इसके बाद मेग लैनिंग ने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों में 85 रनों की अहम साझेदारी की। हरलीन देओल 47 रन पर रिटायर्ड आउट हुईं, वहीं मेग लैनिंग ने अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 54 रन बनाए।
इन पारियों की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 154 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मारिजाने कैप और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि श्री चरणी, नंदिनी शर्मा और स्नेह राणा को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लो ट्राईऑन, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
दिल्ली कैपिटल्स: लिजेल ली (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, लौरा वोलवार्ड, चिनेल हेनरी, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मीनू मणि, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।