कोलकाता टेस्ट : कीवी टीम बैकफुट पर, 128 पर गंवाए 7 विकेट
कोलकाता, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। भुवनेश्वर कुमार (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत ने ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक 128 रनों पर न्यूजीलैंड सात विकेट गिरा दिए।
दिन का खेल खत्म होने तक जीतन पटेल पांच और बीजे वॉटलिंग 12 रनों पर नाबाद लौटे। बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल देरी से शुरू हुआ था। इसके अलावा दूसरे सत्र के अंतिम पहर का भी खेल नहीं हो सका था।
भुवनेश्वर के अलावा रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद समी को एक-एक विकेट मिला।
शुक्रवार के अपनी पहली पारी के स्कोर सात विकेट पर 239 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने निचले क्रम में रिद्धिमान साहा (54) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे।
अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भुवनेश्वर का सामना नहीं कर पाए और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। उसके लिए कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर ने 36 और ल्यूक रोंची ने 35 रनों का योगदान दिया।
--CRICKETNMORE