अहमदाबाद वन डे- भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
6 नवंबर/अहमदाबाद (Cricketnmore) । अंबाती रायुडू के बेहतरीन नाबाद शतक की बदौलत दूसरे वन डे में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। जीत के लिए 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान आसानी से लक्ष्य हासिल किया। मैच के हीरो रहे अंबाती रायुडू ने 118 गेंदों में 10 चौके 4 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली। यह रायुडू के वन डे करियर का पहला शतक है। रायुडू की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका के 274 रनों के जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका केवल 18 रन के स्कोर कर अंजिक्य रहाणे के रूप में लगा। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रहाणे आज केवल 8 रन ही बना सके। इसके बाद क्रीज पर अंबाती रायुडू ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 122 रन जोड़े। धवन ने 80 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की बदौलत 79 रन की पारी खेली। कोहली ने आज अपनी जगह रायुडू को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा और अंत में उनका यह फैसला सही साबित हुआ। धवन के बाद कप्तान कोहली ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर 126 रन की साझेदारी करी और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। कोहली केवल एक रन से अपने अर्धशतक से चुक गए,उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सीकुग्गे प्रसन्ना ने तीन और धम्मिका प्रसाद ने एक विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 274 रन का स्कोर खड़ा किया है। श्रीलंका की तरफ से कप्तान ऐंजलो मैथ्यूज और कुमार संगाकारा के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। संगाकारा ने 86 गेंदों में 4 चौके की मदद से 61 रन की पारी खेली और कप्तान मैथ्यूज ने 101 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली और अंत तक विकेट पर टिके रहे। इन दोनो के अलावा तिलकरत्ने दिलशान ही ने 35 रन बनाए ।
श्रीलंका को पहला झटका पहले ओवर में 4 रन के स्कोर पर कुशल परेरा (0) के रूप में लगा,जिन्हें उमेश यादव ने एलबीडब्लयू आउट कर के पवेलियन भेजा। कुशल परेरा को आज उपुल थरंगा की जगह टीम में मौका दिया गया था। इसके बाद संगाकारा और दिलशान की जोड़ी ने मिलकर श्रीलंका की पारी को थोड़ा संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। 64 रन के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका महेला जयवर्धने(4) के रूप में लगा। जयवर्धने के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान मैथ्यूज ने संगाकारा के साथ चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों में 90 रन की साझेदारी करी। जो श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। अंत में धम्मिका प्रसाद ने 30 रन की पारी खेली और श्रीलंका को 274 रन तक पहुंचाया । भारत के लिए उमेश यादव,अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दो-दो और रविंद्र जडेजा ने एक- एक विकेट लिया।