इन 3 कारणों के चलते यजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में हो रहे हैं फेल
22 फऱवरी (CRICKETNMORE)। वनडे सीरीज में अपनी फिरकी पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को नचानें वाले युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। वनडे सीरीज में खेले गए 6 मैचों में यजवेंद्र ने 16.38 के औसत, 19.56 के स्ट्राइक रेट व 5.02 की इकॉनामी रेट से शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए 16 विकेट चटकाए थे।
वहीं टी20 सीरीज में इसके बिल्कुल विपरीत चहल ने अब तक 2 टी20 मैचों में 103 रन दिए हैं और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। पहले टी20 में उन्होंने 39 रन देकर एक विकेट लिया और दूसरे मुकाबले में 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 64 रन लुटा दिए। जो एक टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। आइए जानते हैं टी20 सीरीज में यजवेंद्र चहल के खराब प्रदर्शन की वजह...
कुलदीप के बिना कमजोर
वनडे सीरीज में चहल ने अपने साथी स्पिनर कुलदीप यादव के साथ मिलकर 33 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान कुलदीप एक छोर संभालते थे और चहल पिटाई से बचने की बजाए विकेट निकालने के लिए जा रहे थे। लेकिन टी20 मैचों में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। ऐसे में चहल को स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अकेले ही संभालनी पड़ रही है।
आक्रामक बल्लेबाजी से बिगड़ रही है लाइन लैंथ
वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज चहल के खिलाफ रक्षात्मक तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के साथ दूसरे बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी कर चहल की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी है।
हालात भी है चहल के प्रदर्शन की वजह
साउथ अफ्रीका में खिलाफ पहले दो टी20 मैचों मे टीम इंडिया ने बाद में गेंदबाजी की है। पहले मैच में ओस और दूसरे मैच में बारिश के कारण उन्हें गेंद पर अपनी पकड़ बनाने में काफी परेशानी आई।
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)