विराट कोहली ने लंका में रचा ऐसा इतिहास, जो धोनी और गांगुली जैसे महान कप्तान नहीं कर सके

Updated: Fri, Jul 28 2017 15:32 IST

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 291 पर समेट दी। श्रीलंका के नौ विकेट ही गिरे थे, क्योंकि मेजबान टीम के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए। इसलिए, वह बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे। इस कारण श्रीलंका फॉलोऑन नहीं बचा पाई। 

309 रन की विशाल लीड होने के बावजूद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन न देकर दूसरी पारी खेलने का फैसला लिया है। 

309 रन की ये लीड श्रीलंका में भारत को पहली पारी में मिली सबसे बड़ी लीड है। इससे पहले साल 2015 में गॉल में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 192 रन की लीड हासिल की थी। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 63 रन की हार का सामना करना पड़ा था।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

श्रीलंका के लिए इस पारी में सबसे अधिक 92 रन बनाने वाले दिलरुवान परेरा ने 132 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के लगाए।

इससे पहले, अपने पहले दिन गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 154 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम दिन के पहले सत्र के समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 135 रन ही जोड़े थे। 
भारत के लिए जड़ेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद समी ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा, उमेश यादव, पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता हासिल हुई। श्रीलंका के खिलाड़ी उपुल थारंगा रन आउट हुए थे।  

यह दूसरी सबसे बड़ी लीड है जब भारत ने फॉलोऑन ना देकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 319 रन की लीड होने के बावजूद भी फॉलोऑन नहीं दिया था।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें