ये पांच दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2018 में अपनी ही टीम पर बन गए हैं बोझ, जानिए
24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। हर मैच काफी रोमांच से भरा वाला हो रहा है। क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच के सागर में गोते लगाने का भरपूर मौका मिल रहा है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
एक तरफ जहां कई खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से दिल जीत रहे हैं तो वहीं ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनका परफॉर्मेंस ना कर पाना उनके ही टीम के लिए बोझ साबित हो रहा है। ऐसे में जानते हैं पांच खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2018 में अपनी ही टीम के लिए बोझ बन गए हैं। ►
ग्लेन मैक्सवेल (दिल्ली डेयरडेविल्स)
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2018 में भी लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में 9 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अबतक ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर सके है। मैक्सवेल ने अबतक 5 मैच में केवल 93 रन ही बना पाए हैं।
मैक्सवेल से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को काफी उम्मीद है यही कारण है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 अप्रैल को खेले गए मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन स्थिती को संभालने के बजाय मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। आपको याद हो कि पिछले आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। वहां पर भी मैक्सवेल ने यही गलतियां लगातार करी थी जिसके बाद टीम के मेंटॉर सहवाग काफी खफा हो गए थे और फिर इस बार के आईपीएल में उन्होंने मैक्सवेल की तरफ देखा तक नहीं।
युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
एक बार फिर युवी का परफॉर्मेंस आईपीएल में कोई खास अबकतक नहीं रहा है। आईपीएल 2018 के शुरूआत से पहले युवी ने अभ्यास मैच में शतक जमाकर फैन्स के अंदर उम्मीद जगाई थी कि आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाएगें लेकिन अबतक युवी का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
युवराज सिंह ने अबतक 4 पारियां खेली है और केवल 50 रन ही बना पाए हैं। युवराज सिंह का संघर्ष करना किंग्स इलेवन के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है। आईपीएल के इतिहास में युवराज सिंह का बेस्ट सीजन 2014 का रहा था जब युवी आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। युवराज सिंह ने साल 2014 में 376 रन बनाए थे।
कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल में बेस्ट ऑलराउंडर रहे कायरन पोलार्ड आईपीएल 2018 में हैरान करते हुए अबतक फ्लॉप रहे हैं।
कायरन पोलार्ड ने 4 पारियां खेली और सिर्फ 54 रन बना पाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में भी पुराने वाला धार गायब हो रही है। एक भी विकेट अबतक पोलार्ड नहीं ले पाए हैं।
गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स)
दुर्भाग्य से पहले मैच के बाद से गंभीर का बल्ला खामोश है जिससे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। गौतम गंभीर के फ्लॉप होने से आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।
गंभीर ने अबतक 5 पारियों में सिर्फ 85 रन बनाए हैं जो यकिन करने लायक परफॉर्मेंस नहीं है। ऐसे में यदि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को वापसी करना है तो बाकी बते 8 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल करनी होगी जो लगभग मुश्किल है।
डी आर्सी शॉर्ट (राजस्थान रॉयल्स)
डी आर्सी शॉर्ट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी उम्मीदों से खरीदकर टीम में शामिल किया था। डी आर्सी शॉर्ट ने अबतक आईपीएल 2018 में 4 पारियों में केवल 65 रन ही बना पाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के ऑक्शन में डी आर्सी शॉर्ट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया था। लेकिन अबतक डी आर्सी शॉर्ट अपनी ही टीम के लिए बोझ बन चुके हैं।