श्रीलंका को कोलंबो टेस्ट में हराकर भारत की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया असाधारण रिकॉर्ड

Updated: Sun, Aug 06 2017 14:44 IST

6 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो टेस्ट मैच को भारत की टीम ने एक पारी और 53 रन से जीत लिया है। पूरा स्कोरकार्ड श्रीलंका की दूसरी पारी 386 रन पर सिमट गई। भारत ने लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस शानदार जीत के साथ ही भारत की टीम ने कई शानदार रिकॉर्ड बना लिए। भारत की टीम ने लगातार 8 टेस्ट सीरीज साल 2015 से अबतक जीत लिए हैं।

वैसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2005 से 2008 के बीच 9 टेस्ट सीरीज लगातार जीते थे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने  1884 से 1890 के बीच 8 टेस्ट सीरीज लगातार जीते थे।

विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम ने लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत लिए हैं। जो कप्तान के तौर पर दूसरा सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इस जीत के साथ ही भारत की टीम पहली ऐसी मेहमान टीम बन गई है जो कोलंबो के मैदान पर 3 टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें