VIDEO: U-19 World Cup में रित्विक रेड्डी की गजब गेंद, वैभव सूर्यवंशी के उड़ाए डंडे, स्टंप्स को भेजा ‘टहलने’
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और यूएसए के मुकाबले के दौरान मैदान पर एक हाई-वोल्टेज मोमेंट देखने को मिला। यूएसए के तेज़ गेंदबाज़ रित्विक रेड्डी ने भारत के युवा स्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को बोल्ड करने के बाद ज़बरदस्त अंदाज़ में सेलिब्रेशन किया। गेंद की रफ्तार और अंदर आती मूवमेंट में वैभव पूरी तरह फंस गए।
आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का पहला मुकाबला गुरुवार (15 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत और यूएसए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यूएसए के तेज़ गेंदबाज़ रित्विक रेड्डी ने भारतीय स्टार बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को बेहद आक्रामक अंदाज़ में पवेलियन भेजा।
यह घटना पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। रित्विक ने हार्ड लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में गेंद डाली, जो हल्का सा अंदर की ओर आई। बड़ा शॉट खेलने के इरादे से वैभव सूर्यवंशी आगे बढ़े, लेकिन गेंद ने उन्हें पूरी तरह चकमा दे दिया। बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद सीधा स्टंप्स में जा घुसी। लेग स्टंप तो उछलते हुए जमीन से बाहर तक चला गया।
विकेट गिरते ही रित्विक रेड्डी ने बेहद जोशीला और आक्रामक सेलिब्रेशन किया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया। उनका यह जश्न इतना एनर्जेटिक था कि देखते ही देखते चर्चा में आ गया। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
VIDEO:
मैच की बात करें तो भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए यूएसए की टीम को 35.2 ओवर में महज़ 107 रन पर समेट दिया। भारत के लिए हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल और अन्य गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
यूएसए की पारी में नितीश सुदिनी ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके। कुल मिलाकर भारत की गेंदबाज़ी ने मुकाबले पर पूरी तरह पकड़ बना ली।