मुंबई इंडियंस की परेशानियां बढ़ीं, चोटिल हुए एरोन फिंच

Updated: Wed, Apr 15 2015 11:40 IST

अहमदाबाद, 15 अप्रैल (CRICKETNMORE) । आईपीएल-8 में मुंबई इंडियंस की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान उसके सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच चोटिल हो गए। रन दौड़ने के दौरान फिंच की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और उन्हें दो साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। फिंच 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस के लिए इस बार आईपीएल में अभियान अच्छा नहीं रहा और वह अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। फिंच (10) ने पारी के चौथे ओवर में एक रन पूरा किया और यह रन पूरा करने के दौरान उनके बाई हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। वे दर्द से कराह उठे और बायां पैर पकड़कर मैदान पर लेट गए। उन्हें बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और वे बाया पैर जमीन पर नहीं टिका पा रहे थे। अभी उनकी चोट की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थिति अच्छी नहीं लग रही है। मुंबई इंडियंस टीम के साथी उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर लाए।

3 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च कर मुंबई इंडियंस ने फिंच को हासिल किया था, लेकिन वे अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वे पहले दो मैचों में कुल 13 रन ही बना पाए।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें