IND vs NZ T20I: भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) औऱ रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। अय्यर को तिलक वर्मा की जगह मौका मिला है है और वह 21,23 और 25 जनवरी को होने वाले पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच में ही खेलेंगे। वहीं बिश्नोई को वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिला है।
जहां तिलक के सीरीज़ के सिर्फ़ पहले तीन मैच मिस करने की उम्मीद है, वहीं वॉशिंगटन का सभी पांचों मैच से बाहर होना तय है क्योंकि स्कैन में साइड स्ट्रेन का पता चला है। ऑलराउंडर को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है, जिसके बाद वह चोट के आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे।
अगले महीने की शुरूआत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तिलक और वॉशिंगटन का चोटिल होने भारत के लिए बड़ा झटका है।
बता दें कि अय्यर ने दो साल से ज्यादा से भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला नहीं खेला है। वह दिसंबर 2023 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले थे। आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और 175.07 की स्ट्राईक रेट से 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को फाइनल में भी पहुंचाया।
वहीं बिश्नोई ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में जनवरी 2025 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 61 विकेट लिए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी-20 इंटरनेशनल), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई