IND vs NZ 3rd ODI: डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है।
…
IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है।
इस मुकाबले में डेरिल मिचेल ने 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 137 रनों की पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 106 रन बनाए। इसी के दम पर न्यूजीलैंड ने अपनी इनिंग के 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए।
बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा हर्षित राणा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए भारतीय टीम को 338 रन बनाने होंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो वो 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर लेंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैकरी फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनक्स।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।