IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया ने निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड को दी पहले बल्लेबाजी,प्लेइंग XI पर डालें नजर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, वड़ोदरा में हुए पहले मैच में भारत जीता था और राजकोट में न्यूजीलैंड…
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, वड़ोदरा में हुए पहले मैच में भारत जीता था और राजकोट में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी।
बता दें कि न्यूजीलैंड टीम भारत को उसकी धरती पर कभी वनडे सीरीज नहीं हरा पाई है।
भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह आए हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें इस प्रकार है
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जैकरी फॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनक्स।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रविंद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।