धोनी से टक्कर से पहले विराट कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, सबसे फेवरेट खिलाड़ी हुआ फिट

Updated: Fri, May 04 2018 17:58 IST
Twitter

4 मई,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार (5 मई) को होने वाले अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इस मुकाबले के लिए पूरे फिट हो चुके हैं।  बता दें कि बीमार होने के चलते डी विलियर्स के लिए पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

विराट कोहली के बाद डी विलियर्स आरसीबी के लिए इस साल दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 56 की औसत से 280 रन बनाए थे। वह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जगह टीम में शामिल होंगे । डी कॉक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वापस साउथ अफ्रीका गए हैं।

 

आरसीबी के हेड कोच डेनियल विटोरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “ एबी डी विलियर्स फिट होकर लौट आए हैं, जबकि क्विंटन डी कॉक इस मैच में नहीं खेलेंगे। वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेने वापस अपने घर (साउथ अफ्रीका) गए हैं।’’

विटोरी ने यह भी बताया कि डी कॉक सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले आरसीबी की टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें