IPL 2019: आरसीबी ने मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल कर इस खिलाड़ी को किया किंग्स इलेवन पंजाब में ट्रांसफर

Updated: Mon, Oct 29 2018 09:22 IST
Marcus Stoinis (Google Search)

29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने एक-एक खिलाड़ी की की अदला-बदली की है। किंग्स इलेवन ने मनदीप सिंह को अपनी टीम शामिल कर ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनस को आरसीबी को ट्रांसफर कर दिया है। 

इससे पहले आरसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई इंडियंस को बेचा था।  

यह अदला-बदली आईपीएल की पहली ट्रेडिंग विंडो में हुई है। जिसकी शुरुआत आईपीएल 2018 के खत्म होने के बाद शुरु हुई थई और नीलामी से एक महीने पहले बंद होगी। ऑक्शन के बाद से आईपीएल 2019 की शुरुआत तक दूसरी ट्रेडिंग रहेगी। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

आईपीएल 2018 की नीलामी में आरसीबी ने स्टोइनिस को 6.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वहीं आरसीबी ने मनदीप सिंह को खरीदने में 1.40 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 

मनदीप सिंह ने आईपीएल 2018 में आरसीबी के लिए 14 मैचों में 252 रन बनाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें