Adam Zampa Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज़ एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने गुरुवार, 29 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले (PAK vs AUS 1st T20) में चार विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
तोड़ा मिचेल स्टार्क का खास रिकॉर्ड: एडम जाम्पा ने लहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर पाकिस्तान के चार विकेट झटके। उन्होंने सैम अयूब (22 गेंदों पर 40 रन), सलमान आगा (27 गेंदों पर 39 रन), बाबर आज़म (20 गेंदों पर 24 रन), और उस्मान खान (14 गेंदों पर 18 रन) का विकेट निकाला। इसी के साथ अब वो बतौर ऑस्ट्रेलियाई टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में 16 विकेट लेकर ये कारनामा किया है और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 9 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।
मार्क अडायर और मिचेल सेंटनर को भी पछाड़ा: 33 साल के एडम जाम्पा ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 138 विकेट (109 मैचों ) पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ अब वो T20I में आयरलैंड के तेज गेंदबाज़ मार्क अडायर (95 मैचों में 137 विकेट) और न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर (126 मैचों में 134 विकेट) को पछाड़कर आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन चुके हैं। बताते चलें कि टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है जिन्होंने 111 टी20 मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं।
बता करें अगर लाहौर टी20 मुकाबले की तो यहां पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया अपने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 57 रन बना चुकी है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया, कौनसी टीम ये मैच जीतती है।
ऐसी है दोनों टीमें
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): ट्रैविस हेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, कैमरून ग्रीन, मैट रेनशॉ, कूपर कॉनोली, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, जेवियर बार्टलेट, एडम जाम्पा, महली बियर्डमैन।