पीयूष चावला ने छोड़ा उत्तर प्रदेश रणजी टीम का साथ, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Updated: Wed, Aug 16 2017 15:43 IST

16 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे लेग स्पिनर पीयूष चावला घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश रणजी टीम का साथ छोड़कर गुजरात की टीम के साथ जुड़ गए हैं। चावला एक दशक से भी ज्यादा समय तक यूपी की टीम का हिस्सा रहे हैं। अब वह पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात के लिए खेलंगे जो मौजूदा रणजी चैंपियन भी है। 

28 वर्षीय चावला 2006 में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 7 विकेट हासिल हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने 100 मैचों में 386 फर्स्ट क्लास विकेट हासिल किए हैं। 

चावला उत्तर प्रदेश के दूसरे क्रिकेटर हैं जो गुजरात की टीम से जुड़े हैं। दो साल पहले तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने गुजरात का साथ थामा था। हालांकि आरपी सिंह ने अपनी होम टीम से विवाद के चलते ये फैसला किया था। ये हैं स्टुअर्ट बिन्नी की हॉट वाइफ की वायरल तस्वीरें जिसके देखकर आपका दिल मचल जाएगा

पीयूष चावला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा “ मैंने पार्थिव पटेल से बातचीत की थी और गुजरात की टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई थी। उत्तर प्रदेश की टीम से अलग होने की कोई खास वजह नहीं हैं। मैंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को अपना दृष्टिकोण समझाया, जिसके बाद वह राजी हो गए।

चावला ने 17 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अमित मिश्रा की तरह ही उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा तवव्जो नही मिली। चावला दो बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें