क्रिस गेल का सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका ये धाकड़ बल्लेबाज, खेली तूफानी पारी

Updated: Sun, Aug 06 2017 13:08 IST

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। शनिवार (5 अगस्त) को डरहम के खिलाफ हुए टी20 मैच में नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए हेल्स ने 30 गेंदों में 95 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करन से चूक गए। 

हेल्स 29 गेंदों में 9 छक्के जड़कर 95 रन बनाकर खेल रहे थे और गेल से सबसे तेज शतक की बराबरी करने के लिए उन्होंने एक और छक्का जड़ने की कोशिश की लेकिन इस चक्कर में वह अपना विकेट गवां बैठे। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS 

हेल्स ने 30 गेंदों में खेली गई 95 रन की पारी के दौरान 9 छक्के और 9 चौके जड़े और इस दौरान उन्होंने एक ओवर में 28 रन भी बनाए। 

इस पारी के बाद हेल्स ने कहा “ मुझे पता था कि मेरे पास सबसे तेज टी20 शतक लगाने का मौका है और ऐसे मौके आपको बहुत कम मिलते हैं। मुझे ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है और यह मेरे लिए स्वर्ग जैसा है। यहां की विकेट बहुत अच्छी है और यहां कई छोटी बाउंड्री है। इसलिए मुझे पता था कि यहां मेरे पास कमाल करने का मौका है।“

गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगानें का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं। गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स े बेंगलौर के लिए खेलते हुए सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ  सिर्फ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें