हरलीन देओल ने रिटायर आउट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद दिया बयान

Updated: Fri, Jan 16 2026 10:54 IST
Image Source: Google

नवी मुंबई में खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2026 के अहम मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने नेट साइवर-ब्रंट (65) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 161 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देओल (64*) ने शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा।

हरलीन देओल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हरलीन ने 39 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए, जिससे वॉरियर्ज़ को एक बड़ी जीत मिली। हालांकि, सिर्फ़ एक दिन पहले ही हरलीन के लिए कहानी कुछ और थी। बुधवार को इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच में, वॉरियर्ज़ की पारी में तीन ओवर बाकी रहते हरलीन को रिटायर आउट होना पड़ा था। उस समय, वो 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रही थीं और बहुत अच्छी लय में दिख रही थीं, तभी क्लो ट्रायोन को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैच जिताने वाली परफॉर्मेंस के बाद, हरलीन ने बताया कि ये फ़ैसला ज़रूरी था, क्योंकि ट्रायोन गेंद को ज़ोर से मारती हैं और आखिरी ओवरों में बड़ा असर डाल सकती थीं। हरलीन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "असल में कल भी मैं अच्छा खेल रही थी। जैसा कि आपने आज देखा, क्लो कैसे मैच का रुख बदल सकती हैं। मैंने इसे इसी तरह लिया। वो ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़े शॉट लगा सकती हैं, लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ। मैं इसे इसी तरह देखती हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ, वॉरियर्ज़ WPL 2026 में जीत दर्ज करने वाली पांचवीं और आखिरी टीम बन गई। इस जीत के बावजूद, वो दो अंकों और -0.906 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। वॉरियर्ज़ शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मुंबई इंडियंस से दोबारा भिड़ेंगी और लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें