Virat Kohli 1 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, NZ के खिलाफ भारत के लिए रचेंगे नया इतिहास

Updated: Tue, Jan 13 2026 19:44 IST
Image Source: Google

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। सिर्फ 1 रन बनाते ही वह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर भारत के लिए नया इतिहास रचते हुए इस लिस्ट में नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारतीय बल्लेबाजी के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। यह मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों के नाम फिलहाल 1750-1750 रन दर्ज हैं। जैसे ही कोहली इस मुकाबले में 1 रन बनाएंगे, वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 34 मुकाबलों में ही इस आंकड़े को छू लिया है। ऐसे में कोहली पारियों के लिहाज से भी इस रिकॉर्ड को कहीं ज्यादा तेज गति से हासिल कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, एक रन बनाते ही विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इस खास लिस्ट में फिलहाल वह सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • विराट कोहली (भारत) – 1750 रन (34 मैच)
  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 1750 रन (42 मैच)
  • रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) – 1385 रन
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 1239 रन
  • नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) – 1207 रन
  • वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 1157 रन
Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, कुल मिलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। पोंटिंग ने 51 वनडे मैचों में 1971 रन बनाए थे। विराट कोहली को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए मौजूदा सीरीज के बचे दो मैचों में 222 रन और बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें