श्रीलंका की इस महिला क्रिकेटर ने कर दिखाया वो जो वर्ल्ड क्रिकेट में किसी ने नहीं सोची थी
29 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज चामारी अटापट्टू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आईलीली महिला वर्ल्ड कप के आठवें मैच में बड़ा इतिहास रच दिया। बाकी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से अलग अटापट्टू ने नाबाद 178 रन की पारी खेलकर अपने टीम को 257 रन के स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए , आइए उन पर डालते हैं एक नजर। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
# चामारी अटापट्टू की 178 रन की पारी महिला वन डे क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। महिला वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम हैं जिन्होंने 1997 महिला वर्ल्ड कप में डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर भारत की दीप्ती शर्मा हैं जिन्होंने पिछले महीने ही आयरलैंड के खिलाफ 188 रन की पारी खेली थी। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
# चामारी ने अपनी 178 रन की पारी के दौरान सिर्च चौकों और छक्कों से 124 रन बनाए, जो महिला क्रिकेट इतिहास में बाउंड्रीज से बनाए गए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 22 चौके और 6 छक्के लगाए। इस मामले में उन्होंने भारत की दीप्ती शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने अपनी 188 रन की पारी में 120 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए थे।
# वन डे क्रिकेट में यह अटापट्टू का तीसरा शतक है। उनके अलावा कोई भी श्रीलंकन खिलाड़ी शतक नहीं बना सकी है। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
# श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन। यह श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम का वन डे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2013 महिला वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे।
IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
# यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप कप बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 34 साल पहले 1973 में हुए पहले महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए थे। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
(सौरभ शर्मा)