सुप्रीम कोर्ट का श्रीनिवासन को झटका, ICC में अमिताभ चौधरी होंगे BCCI के प्रतिनिधि

Updated: Mon, Apr 17 2017 19:32 IST
Amitabh Choudhary to represent BCCI at ICC ()

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी 24 अप्रैल को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा कि अमिताभ के साथ-साथ बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अमिताभ आईसीसी की बोर्ड, वित्तीय और कामर्शियल समिति ्र की बैठकों में हिस्सा लेंगे।जौहरी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

प्रशासकों की समिति ने कोर्ट से आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि का नाम तय करने की गुजारिश की थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

समिति ने कोर्ट से यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा था कि क्या लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर अयोग्य करार दिए गए अधिकारी राज्य संघों या फिर बीसीसीआई में प्रतिनिधि के तौर पर वापसी कर सकते हैं।

प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन और पूर्व सचिव निरंजन शाह के हिस्सा लेने के बाद अदालत में अनुरोध पत्र दाखिल किया था।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें