ईशान किशन पर लिया बीसीसीआई ने एक्शन, मुंबई की हार के बाद लगाया जुर्माना

Updated: Sun, Apr 28 2024 11:04 IST
ईशान किशन पर लिया बीसीसीआई ने एक्शन, मुंबई की हार के बाद लगाया जुर्माना (Image Source: Google)

मुंबई इंडियंस (एमआई) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और अब दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन पर एक्शन लेते हुए जुर्माना लगा दिया है। किशन पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उनकी मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया।

ये घटना शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच 43 के दौरान हुई। इस मैच के मैच रेफरी श्री वेंगालिल नारायण कुट्टी थे और किशन ने मैच रेफरी के फैसले को अंतिम और बाध्यकारी मानते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया। किशन सिर्फ 20 (14) रन बनाकर आउट हुए, जबकि मुंबई इंडियंस 258 रनों का पीछा करने की कोशिश कर रही थी और 10 रनों से मैच हार गई।

किशन पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का आरोप लगाया गया। इस आर्टिकल में क्रिकेट के मानदंडों के बाहर की कार्रवाइयों को शामिल किया गया है, जिसमें विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस और अन्य फिक्स्चर को नुकसान पहुंचाना, साथ ही मैचों के दौरान क्रिकेट उपकरणों का दुरुपयोग शामिल है।

हालांकि, आईपीएल आयोजकों द्वारा किशन के अपराध के विवरण का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन ये स्पष्ट है कि इसमें अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन शामिल है। ये जुर्माना खिलाड़ियों को खेल की अखंडता को बनाए रखने और लीग द्वारा निर्धारित आचरण मानकों का पालन करने के लिए एक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है।

 

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के तूफानी अर्धशतक और रसिख डार सलाम (Rasikh Dar Salam) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया। मुंबई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नुवान तुषारा की जगह सूर्यकुमार यादव को और दिल्ली ने रसिख डार  को खिलाया। इससे पहले जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब मुंबई ने 29 रन से जीत हासिल की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें