सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर साउथ अफ्रीका में हाशिम अमला को मिला सबसे बड़ा पुरस्कार
केपटाउन, 24 अप्रैल | सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को खेलों में उनके अहम योगदान के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय सम्मान 'ऑर्डर आफ इखामांगा' से नवाजा गया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में यह पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जिन्होंने कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत, पत्रकारिता और खेलों में उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
अमला पिछले 10 वर्षों में यह पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उनसे पहले शॉन पॉलक और मखाया एनटिनी को 2008 में यह सम्मान मिल चुका है।
नेशनल ऑर्डर के चांसलर डाक्टर कॉसीयस लुबिसी ने इस पुरस्कार के लिए अमला के नाम की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "क्रिकेट में अपने योगदान से उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। वह हमारे समय के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।"
35 साल के अमला टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह टेस्ट मैच में 28 शतक बना चुके हैं और सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में जैक कलिस के बाद देश में दूसरे नंबर पर हैं। वनडे में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 26 शतक लगा चुके हैं।