भारत और पाकिस्तान की टीमें 2026 टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आमने-सामने होने वाली हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच माहौल पहले से अधिक संवेदनशील हो गया है। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया और इस दौरान हारिस रऊफ और अबरार अहमद जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर कई इशारे भी किए जिसने विवाद को और हवा दी।
अब टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ भिड़ंत से पहले एक बार फिर पाकिस्तान के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने बयानबाज़ी से माहौल गरमा दिया है। अबरार ने हाल ही में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20I में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने विकेट लेने के बाद वही सिर झुकाने वाला सेलिब्रेशन दोहराया, जो उन्होंने पिछले साल दुबई में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल को आउट करने के बाद किया था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अबरार से पूछा गया कि क्या वो ये सेलिब्रेशन 15 फरवरी को कोलंबो में होने वाले भारत–पाकिस्तान मुकाबले में भी दोहराएंगे, तो उन्होंने टीम इंडिया को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया। अबरार ने कहा, “जब मेरा मन करेगा तब सेलिब्रेशन करूंगा। कुछ ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ तो करता रहूंगा।”
उनके इस बयान को भारतीय टीम के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसने पिछले साल उन्हें लगातार तीन मैचों में मात दी थी। 27 वर्षीय अबरार अहमद अब तक 32 टी-20I मैचों में 18.02 की औसत से 42 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में उन्होंने कूपर कॉनोली (0) और जोश फिलिप (12) को आउट कर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Also Read: LIVE Cricket Score
पाकिस्तान ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 रन बनाए थे, जिसमें सैम अयूब (40) और कप्तान सलमान अली आगा (39) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 146/8 ही बना सकी और उन्हें 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में दूसरा और तीसरा टी-20I शनिवार और रविवार को खेलेगी। इसके बाद टीम सोमवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कोलंबो रवाना होगी, जहां 15 फरवरी को भारत–पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला होना है।