रणजी ट्रॉफी : आंध्र ने हरियाणा को 77 रनों से दी मात
मुंबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। शुभम रोहिल्ला (118) के शतकीय प्रयास के बावजूद हरियाणा रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के हाथों 77 रनों से हार गया।
हरियाणा को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रनों की दरकार थी, लेकिन रोहिल्ला और चैतन्य बिश्नोई (नाबाद 69) के अथक प्रयासों के बावजूद पूरी टीम 293 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
पांच विकेट चटकाकर हरियाणा की पहली पारी मात्र 103 रनों पर समेटने वाले डी. शिव कुमार आंध्र प्रदेश की जीत के नायक रहे। उन्होंने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए।
आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में प्रशांत कुमार (74) और कप्तान हनुमा विहारी (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 253 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है काफी बिंदास, अदाए देखकर दिवाने हो जाएगें
हरियाणा के लिए पहली पारी में युजवेंद्र चहल ने पांच और संजय पहल ने तीन विकेट चटकाए।
हरियाणा की टीम ने हालांकि पहली पारी में शिव कुमार के आगे घुटने टेक दिए। रोहिल्ला पहली पारी में भी सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। हालांकि तब वह सिर्फ 27 रनों का योगदान दे सके थे। हरियाणा के छह बल्लेबाज पहली पारी में दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।
पहली पारी के आधार पर 150 रनों की बढ़त ले चुकी आंध्र प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में कप्तान विहारी (50) और शिव कुमार (42) की बदौलत 220 रन बनाए और हरियाणा के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा। युवराज सिंह का वाइफ है बेहद खूबसूरत और बोल्ड, देखकर आपका दिल धड़क जाएगा
आंध्र प्रदेश इस मैच से पूरे छह अंक लेने में तो सफल रहा, लेकिन इसके बावजूद ग्रुप सी की अंकतालिका में वह अभी भी हरियाणा से नीचे दूसरे स्थान पर ही है।