एनसीए के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट बने एंड्रयू लीपस
मुम्बई, 9 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का मुख्य फिजियो नियुक्त किया गया है। लीपस का कार्यकाल एक साल का होगा। वह एनसीए में काम करना शुरू कर चुके हैं। लीपस ने इस पद पर नितिन पटेल का स्थान लिया है, जिन्होंने इस साल मई में व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था।
लीपस 1999 से 2004 तक भारतीय टीम के फिजियो रहे थे। जॉन राइट उस समय टीम के कोच थे। बोर्ड ने 2004 में तीन साल के लिए उनके करार का नवीकरण करना चाहा था लेकिन पारिवारिक कारणों से लीपस ने इससे मना कर दिया था। लीपस इंडियन प्रीमियर लीग क्लब कोलकाता नाइट राइर्ड्स के भी फिजियो हैं और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान की मुम्बई स्थित फिटनेस कम्पनी-प्रो स्पोर्ट से भी जुड़े हुए हैं।
(आईएएनएस)