अनिल कुंबले ने की भविष्यवाणी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये टीम रहेगी विजेता
22 जून,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें उसकी नंबर 1 रैकिंग दांव पर होगी। टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि इस सीरीज में भारत के पास इस सीरीज में जीत हासिल करने का अच्छा मौका है।
एक इवेंट के दौरा कुंबले ने कहा, “ मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी ऑलराउंड टीम है। हमारे पास मजबूत गेंदबाजी है जो लगातार 20 विकेट हासिल कर रहा है। अगर आप बैटिंग लाइनअप देखें तो हमारे पास बहुत सारा अनुभव है।”
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
उन्होंने आगे कहा “ हमारे हर एक बल्लेबाज ने औसतन 50 टेस्ट मैच खेले हैं। साथ ही पहले जो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा कर चुके हैं उन्हें मददे मिलेगी। क्योंकि वह वहां कि परिस्थितियों से वाकिफ हैं।
कुंबले का मानना है कि इस सीरीज में भारतीय स्पिनर अहम किरदार निभाएंगे। क्योंकि ये मैच अगस्त और सितंबर के महीने में हो रहे हैं।
कुंबले ने कहा, “ इंग्लैंड के दौरे पर भारत के स्पिनर अहम किरदार निभाएंगे। क्योंकि सीरीज इंग्लैंड की गर्मियों के सेकेंड हाफ में हैं। इस दौरान वहां कि विकेट भारतीय स्पिनरों की ज्यादा मदद करेगी।