एनरिक नॉर्खिया ने 1 ओवर में रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, अशोक डिंडा की कर ली बराबरी

Updated: Mon, Apr 08 2024 09:51 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 65 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबलों में भी ऩॉर्खिया काफी महंगे साबित हुए थे। 

 

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नॉर्खिया ने पारी का 20वां ओवर डाला, जिसमें रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन बनाए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

बता दें कि नॉर्खिया ने इस सीजन चार मैच में ही तीन बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। रोमारियो के अलावा उनके एक ओवर में रियान पराग औऱ रिंकू सिंह ने अपने टीम के मुकाबले में 25 रन जड़े थे। इस लिस्ट में नॉर्खिया ने अशोक डिंडा, ड्वेन ब्रावो, संदीप शर्मा, उमेश यादव ने भी 3-3 बार यह अनचाहा कारनामा किया है। 

4 बार के साथ भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और शिवम मावी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। 

Also Read: Live Score

बता दें कि दिल्ली को इस मुकाबले में 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे, इसके जवाब में दिल्ली 8 विकेट गवाकर 205 रन तक ही पहुंच सके। दिल्ली की पांच मैच में यह चौथी हार है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें स्थान पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें