सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस स्टार खिलाड़ी को किया चोटिल
6 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को थोड़ा सा डरा दिया। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 6 जुलाई (गुरुवार) को शुरु होना है।
इस मुकाबले के लिए नेट्स में प्रैक्सिट के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोटिल हो गए।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 17 वर्षीय अर्जुन ने लॉर्ड्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान दुर्भाग्य से बेयरस्टो को चोटिल कर दिया। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
आगे पढ़ें कैसे हुआ पूरी घटना
खबर के अनुसार प्रैक्टिस के दौरान “ अर्जुन तेंदुलकर की शानदार यॉर्कर जॉनी बेयरस्टो के पैर पर जाकर लग गई। जिसके कारण सिर्फ एक गेंद खेलने के बाद ही बेयरस्टो नेट्स छोड़कर बाहर चले गए। हालांकि इंग्लैंड के लिए ये राहत की बात है कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और बेयरस्टो साउथ अफ्रका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
बता दें कि अर्जुन ने इससे पहले भी इंग्लैंड में नेट्स में गेंदबाजी की थी और पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने उसकी बहुत तारीफ की थी। आईपीएल में गेंदबाजों को रुलाने वाला ये विस्फोटक बल्लेबाज अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल मचाएगा