WATCH: BPL टॉस के दौरान रमीज राजा की हुई फजीहत, रवि शास्त्री स्टाइल में जोश भरने गए लेकिन भीड़ से नहीं मिला रिस्पॉन्स

Updated: Mon, Jan 19 2026 20:52 IST
Image Source: X

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2026) में एक टॉस सेरेमनी के दौरान रमीज राजा का अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। रवि शास्त्री की तरह भीड़ को जोश दिलाने की कोशिश उन पर ही भारी पड़ गई। स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और यह मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 में रविवार (18 जनवरी) को ढाका कैपिटल्स और चटग्राम रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के टॉस के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला। इस मैच के टॉस के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा मौजूद थे, जिन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री के मशहूर अंदाज़ को अपनाने की कोशिश की।

रमीज राजा ने टॉस से पहले दर्शकों से शोर मचाने की अपील की, लेकिन शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मौजूद भीड़ से उन्हें वैसा जवाब नहीं मिला, जैसी उम्मीद थी। स्टेडियम में लगभग सन्नाटा रहा, जिस पर रमीज राजा खुद भी असहज नजर आए और बोले, “ये लोग शोर नहीं मचाना चाहते।” इसके बाद उन्होंने जल्दी से टॉस की प्रक्रिया पूरी की।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने इसे रवि शास्त्री की आइकॉनिक टॉस स्टाइल से तुलना करते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। 

गौरतलब है कि रवि शास्त्री अपने दमदार अंदाज़ और जोशीली आवाज़ के लिए जाने जाते हैं, जिससे टॉस के दौरान पूरा स्टेडियम गूंज उठता है। हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में भी शास्त्री का यही अंदाज़ देखने को मिला था।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि रमीज राजा का यह प्रयास हालांकि सफल नहीं रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर यह पल फैंस के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट बन गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें