एशिया कप 2018 के शेड्यूल का हुआ एलान, जानें कब होगी भारत-पाकिस्तान की महाटक्कर

Updated: Tue, Jul 24 2018 22:02 IST
Twitter

24 जुलाई,(CRICKETNMORE)। एशिया कप 2018 के पूरे शेड्यूल का एलान हो गया है। इसका पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 15 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबान संयुक्त अरब अमीरात करेगा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

 

अफगानिस्तान,बांग्लादेश और श्रीलंका को एक ग्रुप में रखा गया है। वहीं मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया 18 सितंबर को अपना पहला मैच एशिया कप क्वालिफायर के विजेता के साथ खेलेगी। जिसके बाद उसका दूसरा मुकाबला 19 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। 

दोनों ग्रुप में सबसे नीचे रहने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी औऱ बाकी टीमें सुपर 4 में जाएंगी। सुपर 4 स्टेज की दो टॉप टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई में फाइनल मैच खेला जाएगा। 

नए नियमों के हिसाब से एशिया कप पहले की तरह ही 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2016 वर्ल्ड टी-20 की वजह से बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ पिछला एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। 

हॉंग-कॉंग, मलेशिया,नेपाल,ओमान, सिंगापुर और यूएई के बीच सितंबर में भारत की मेजबानी में एशिया कप क्वालिफायर खेले जाएंगे। जिसते जीतने वाली टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी। 

एशिया कप 2018 का शेड्यूल इस प्रकार है

15 सितंबर, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, दुबई में

16 सितंबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर का विजेता, दुबई में

17 सितंबर, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, आबुधाबी में 

18 सितंबर, भारत बनाम क्वालिफायर का विजेता, दुबई में

19 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई में

20 सितंबर, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, आबुधाबी में

28 सितंबर, फाइनल, दुबई में

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें