भारत के खिलाफ आक्रामकता नहीं छोड़ेंगे : मिशेल जॉनसन
एडिलेड/नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने आज कहा कि वह कल से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में आक्रामकता नहीं छोड़ेंगे। जॉनसन ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘ हम अपने तरीके से ही खेलेंगे और हम आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। मैं हमेशा से इसी तरह से खेलने में विश्वास करता आया हूं और बाकी खिलाड़ी भी ऐसे ही खेलेंगे। वे उसी तरह से शार्ट गेंद फेकेंगे जैसे कि फेंकते आये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम हालात की समीक्षा करेंगे लेकिन अपनी शैली में बदलाव नहीं करने जा रहे। पिछले 18 महीने में एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमने काफी आक्रामक गेंदबाजी की और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं करूंगा।’’
यह पूछने पर कि अगर किसी बल्लेबाज को उनका बाउंसर सिर में लगता है तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, जॉनसन ने कहा, ‘‘ पता नहीं। हो सकता है कि इस बार प्रतिक्रिया अलग हो। मैने अभी तक किसी को चोट पहुंचाई है लिहाजा मुझे नहीं पता कि मुझे कैसा महसूस होगा।’’ पहले टेस्ट में ह्यूज को श्रृद्धांजलि देने की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ यह वाकई खास है। उसका परिवार गौरवान्वित होगा। मैं उसका टेस्ट कैप नंबर पहनकर फख्र महसूस करूंगा। हमने उसे 13वां खिलाड़ी भी बनाया है जो खास है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनू