ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को दिया 329 रन का मुश्किल लक्ष्य

Updated: Thu, Mar 26 2015 08:12 IST

सिडनी/25 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामनें 329 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतक लगाते हुए 105 रन की बेहतरीन पारी खेली और अंतिम 2 ओवर में मिचेल जॉनसन के 9 गेंदों में 27 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केवल 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (12 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद स्टीवन स्मिथ और आरोन फिंच ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 182 रन जोड़े। उमेश यादव ने स्मिथ को धवन के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने 93 गेदों में 11 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद  से 105 रन बनाए।

इसके बाद क्रीज पर आए विस्फोटक बल्लेबबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छे शॉट लगाए और फिंच का साथ निभाते हुए तीसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अश्विन ने मैक्सवैल (23 रन) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा औऱ ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव डाला। इसके अगले ही ओवर मे यादव ने क्रीज मे जमे बल्लेबाज आरोन फिंच को पवेलियन की ओर चलता किया। फिंच ने 116 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 81 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद कप्तान क्लार्क (10 रन), शेन वॉटसन (28 रन) और जेम्स फॉल्नर ने 21 रन की पारी खेली। 

शुरूआत में संघर्ष कर रही भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के रनों में रोक लगाई लेकिन अंत की 13 गेंदों में शमी औऱ मोहित शर्मा के 30 रन लूटाने से अंत ऑस्ट्रेलिया ने मैच में फिर से वापसी कर ली और विशाल स्कोर बनाया। अंत में मिचेल जॉनसन ने 27 रन की धमाकेदार पारी खेली। 

पिछले मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज आज बेअसर दिखाई दिए। उमेश यादव ने 9 ओवर में 72 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं मोहित शर्मा ने 75 रन देकर 2 विकेट लिए। अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 42 रन दिए और 1 विकेट लिया। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें