ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे मेमना साबित हुई पाकिस्तानी बल्लेबाजी
ब्रिस्बेन, 16 दिसम्बर| आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे कमजोर रही पाकिस्तानी टीम ब्रिस्बेन क्रिकेट मैदान पर पहले दिन-रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 97 रन बना पाई। पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद 31 और मोहम्मद आमिर आठ रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से 332 रन आगे है और उसे जीत के लिए केवल दो विकेट हासिल करने की जरूरत है।
जो रूट और जोनाथन बैरस्टोव ने एक साथ तोड़ा सचिन और सहवाग के रिकॉर्ड को
अपने पहले दिन के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 288 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने दूसरे दिन अपने खाते में 141 रन जोड़े। कल के नाबाद बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोम्ब (105) और स्टीवन स्मिथ (130) ने चौथे विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। अपनी इस पारी में पीटर ने आस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे अपने दूसरे टेस्ट मैच में पहला शतक लगाया।
दोनों ने टीम का स्कोर 323 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर वहाब रियाज ने स्मिथ को अपनी गेंद पर अहमद के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्मिथ ने अपनी पारी में 222 गेंदें खेलते हुए 19 चौके लगाए। कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड
इसके बाद पीटर का साथ देने आए बाकी खिलाड़ी ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाए। निक मेडिसन (1), मैथ्यू वाडे (7), मिशेल स्टार्क (10), जोस हैजलवुड (8) और नाथन ल्योन (29) जल्दी आउट हो गए। आस्ट्रेलिया का नौंवा विकेट 380 के कुल योग पर गिरा। उन्होंने अपनी पारी में 240 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाया।
VIDEO: लाइव मैच के दौरान कोहली से हुई गलती, भारत को भुगतना पड़ा सजा -ए - 5 रन
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर चार और वहाब ने चार-चार विकेट चटकाए जबकि यासिर शाह को दो विकेट हासिल हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम के लिए सरफराज अहमद (31), समी असलम (22) और बाबर आजम (19) ने महत्वपूर्ण रन बनाए, जबकि बाकी के बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए। पाकिस्तान की पहली पारी समाप्त होने में केवल दो विकेट का फासला है। आस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड और स्टार्क ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जैक्सन को दो सफलताएं हासिल हुई।
OMG: अनुष्का शर्मा के नजर में कोहली नहीं ये है सबसे हॉटेस्ट मैन ?