तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, भारत से ये खतरनाक खिलाड़ी पहुंचेगा श्रीलंका
9 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से पल्लेकेल में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविंद्र जडेजा की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
20 वर्षीय अक्षर ने भारत के लिए अब तक 30 वन डे इंटरनेशनल और सात 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उनका टेस्ट में डेब्यू करना अभी बाकी है। आईसीसी द्वारा बैन लगाए जाने के कारण रविंद्र जडेजा तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नही खेल पाएंगे। बेवजह बल्लेबाज की तरफ गेंद फेंकने के चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
आगे पढ़ें पूरी खबर
रविंद्र जडेजा ने कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के 57वें ओवर के दौरान मलिंदा पुष्पककुमारा की तरफ खतरनाक थ्रो फेंका था। जबकि पुष्पककुमारा क्रीज के अंदर ही मौजूद थे। आईसीसी ने न आचार संहिता 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया और उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली और साथ ही एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया।
जडेजा ने अपनी गलती मानते हुए सजा को स्वीकार किया।
भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद