बाबर आजम ने तूफानी पचास ठोककर रचा इतिहास,हिटमैन रोहित शर्मा के World Record की बराबरी की,

Updated: Fri, Jan 12 2024 15:23 IST
Image Source: Google

New Zealand vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (12 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया। आजम ने 31वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ा औऱ 25 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली।

 

रोहित शर्मा की बराबरी की

विदेशी सरजमीं पर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में बाबर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए। उन्होने 15वीं बार यह कारनामा कर के भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की बराबरी की। 

मार्टिन गुप्टिल को छोड़ा पीछे

आजम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिम गुप्टिल (3531) को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 105 मैच की 99 पारियों में 3538 रन हो गए हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (4008) और रोहित शर्मा (3853) हैं

गौरतलब है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। जो पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। डेरिल मिचेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 61 रन, वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 57 रन बनाए।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में पाकिस्तान 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। आजम के अलावा सईम अयूब ने 27 रन और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें