4th Test: राहुल को रिप्लेस करते हुए रोहित पारी की शुरुआत करने आये तो भड़का यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- सभी सीनियर खिलाड़ी...

Updated: Fri, Dec 27 2024 20:19 IST
Image Source: Google

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आये और सस्ते में आउट हो गए। उनकी वजह से फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा। रोहित के इस फैसले की आलोचना पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने की है। 

मांजरेकर ने कहा कि, "हम अच्छे खिलाड़ियों को बेहतर मौका देने के लिए बदलाव करते हैं। ऐसी स्थिति में, जहां केएल राहुल भारत के सबसे अच्छे और लगातार सलामी बल्लेबाज रहे हैं, उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है, ताकि रोहित शर्मा को फॉर्म में आने का मौका मिल सके। एक मुद्दा जो भारतीय क्रिकेट संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है, वह यह है कि भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी रनों के लिए संघर्ष करते हैं, और फिर हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं कि वह फॉर्म में वापस आ जाए।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "केएल राहुल उस पोजीशन पर बहुत अच्छे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग करना आसान नहीं है। जायस्वाल और केएल राहुल ने भारत के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की, लेकिन भारत ने एक बड़े खिलाड़ी को मौका देने के लिए यह साझेदारी तोड़ी। ऑस्ट्रेलिया में, जब आपके पास अच्छा ओपनर हो, तो उन्हें नंबर 3 पर भेजना और एक फॉर्म में ना आ रहे बड़े खिलाड़ी को ओपनिंग देना, मुझे लगता है कि यह गलत फैसला था।"

रोहित ने अपनी पुरानी ओपनिंग पोजीशन पर वापसी की क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए तीन पारियों में सिर्फ 19 रन ही बना सके थे। इस दौरान उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट दूसरी बार पिता बनने के कारण नहीं खेला था।

मेलबर्न मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाये। उन्होंने 197 गेंद में 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 140 रन की पारी खेली। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 72(145), डेब्यूटेंट सैम कोनस्टास ने 60(65), उस्मान ख्वाजा ने 57(121) और कप्तान पैट कमिंस ने 49(63) रनों की पारियां खेली। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह ने झटके। 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने हासिल किये। 2 विकेट आकाश दीप और एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल किये।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाये। उन्होंने 118 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने 86 गेंद में 4 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें