VIDEO: आउट करना है यार उसको, फिर आउट कौन करेगा, मैं; फिर वायरल हुई रोहित की स्टंपमाइक चैट
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से बेशक फ्लॉप रहे लेकिन फील्डिंग के दौरान वो जरूर अपनी मज़ेदार बातचीत के लिए सुर्खियों में रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप माइक पर उनकी रविंद्र जडेजा के साथ मजेदार बातचीत सुनी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं था कि रोहित और जडेजा किस बल्लेबाज के लिए प्लानिंग बना रहे थे। दूसरे दिन की सुबह मेहमान टीम के लिए निराशाजनक रही। ऑस्ट्रेलिया ने 311/6 से आगे खेलना शुरू किया और नई गेंद से केवल पांच ओवर ही हुए थे, भारतीय गेंदबाज इस नई गेंद का सही इस्तेमाल करने में विफल रहे, और मेजबान टीम ने केवल एक विकेट खोकर 30 ओवर से भी कम समय में 143 रन बना दिए।
इस बीच रोहित को जडेजा से कहते हुए सुना गया कि बल्लेबाज को आउट करना है, उसे आउट वो नहीं करेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर अपलोड किए गए एक वीडियो में रोहित जडेजा से कहते हैं, "नहीं जाएगा यार। उधर आउट हो जाएगा, इतना लंबा है उधर यार। हमें आउट करने में देखना है उसको यार। आउट कौन करेगा? मैं? मुझे डालना पड़ेगा।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगर रोहित की बल्लेबाजी की बात करें तो उनका बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक के बाद एक इनिंग में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसा ही बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी देखने को मिला है जहां रोहित सिर्फ 5 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 3 रनों का स्कोर बनाकर वापस पवेलियन चलते बने। पैट कमिंस ने भारतीय इनिंग के दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका दिया। यहां उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल डिलीवर की जहां रोहित पुल शॉट मारने चले गए। ये बॉल उनके बैट के टॉप ऐज पर लगा जिसके बाद गेंद हवा में उठ गई और फिर स्कॉट बोलैंड ने एक आसान कैच पकड़ लिया। गौरतलब है कि पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में 13 इनिंग में 7 बार रोहित शर्मा को आउट किया है।