बुरी खबर: ऑस्ट्रेलिया दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी,लेकिन खराब रोशनी के कारण रुका मैच

Updated: Sun, Jan 06 2019 10:56 IST
Twitter

सिडनी, 6 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया। 

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।

मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें