बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 48 रनों से हराया, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Mon, Jul 23 2018 10:34 IST
Twitter

23 जुलाई,(CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के नाबाद शतक औऱ कप्तान मशरफे मुर्तजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

 

280 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 231 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के शिरमोन हेटमीर ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली, वहीं क्रिस गेल ने 40 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 279 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

तमीम इकबाल ने करियर का आठवां शतक लगाते हुए 160 गेंदों में 10 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेली। वहीं शाकिब  ने 121 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। 

जिम्बाब्वे के लिए देवेंद्र बिशू ने दो, वहीं आंद्रे रसेल औऱ जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट हासिल किया।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें