4 महीने बाद बांग्लादेश की वनडे टीम में लौटा ये खिलाड़ी, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले आई खुशखबरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Google Search

गयाना, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सोमवार से शुरू होने जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की तेज गेंदबाज आक्रमण को मजबूती देने के लिए तैयार है। मुर्तजा की लगभग चार माह बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। 

बांग्लादेश के लिए अब तक 36 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेल चुके मुर्तजा अपनी बीमार पत्नी के कारण चार माह तक टीम से बाहर थे। उनकी गैर-मौजूदगी में टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में सीरीज गंवाई पड़ी थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

34 साल के मुर्तजा अब मुस्ताफिजुर रहमान के साथ मिलकर टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को देंगे। रहमान की भी टीम में वापसी हो रही है। रहमान चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। 

मेजबान वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। रसेल के अलावा और भी कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। 

हालांकि टीम ने मार्लोन सैमुअल्स, कार्लोस ब्रैथवेट और केमार रोच को टीम में शामिल नहीं किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें