बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 60 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Jul 14 2018 10:16 IST
Twitter

14 जुलाई,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गई। इसके साथ ही बांग्लादेश टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

 

बांग्लादेश पहली टीम बन गई है जो पिछले 60 सालों में लगातार पांच पारियों में 150 रन के कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। उसकी आखिरी पांच पारियों का स्कोर 149, 144, 43, 123 और 110 रहा है। 

बांग्लादेश के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल में सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 32 रन और मुश्फिकुर रहीम ने 24 रन की पारी खेली। टीम के 5 बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोल सके। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी क्रैग ब्रैथवेट (110 रन) के शतक और शिमरोन हेटमीर (86 रन) की शानदार पारी से 354 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 19 रन बना लिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें