बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका महिला टीम का दौरा स्थगित किया

Updated: Wed, Oct 07 2015 08:36 IST

ढाका, 6 अक्टूबर | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने नई सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा 15 अक्टूबर से शुरू होना था। यह फैसला आस्ट्रेलिया द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश दौरा रद्द करने के पांच दिन बाद आया। 

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को कहा कि वह क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) से वर्तमान संदर्भ में बांग्लादेश के दौरे के लिए नई सुरक्षा योजना के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दौरे का फैसला नौ अक्टूबर को होने वाली आईसीसी की बैठक में सीएसए के साथ बातचीत करके लिया जाएगा।  हसन ने कहा, "हमने आपसी सहमति से यह दौरा स्थगित किया है।

सीएसए, महिला क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से हमने पुरुषों की भांति महिला क्रिकेट टीमों की सुरक्षा योजनाओं पर कभी काम नहीं किया।" बीसीबी ने सीएसए को सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं भेजी। बीसीबी अध्यक्ष ने सीएसए को बताया है कि वह दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में सीरीज मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें